फतेहपुर. झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर विभिन्न पंचायतों में मनरेगाकर्मियों व ग्रामीणों ने सुबह में प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में मनरेगाकर्मी, बागवानी सखी, मनरेगा मजदूर जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं. मनरेगा से संबंधित नारा व स्लोगन के साथ गांवों में भ्रमण किया. इस दौरान मनरेगा से संबंधित विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया. चापुड़िया पंचायत की मुखिया मेरीलता मरांडी के नेतृत्व में गांवों में रैली निकालकर लोगों को मनरेगा के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान हर हाथ को काम, गांव में खुशहाली का नाम, मेहनत की कमाई है, हक की लड़ाई है, सौ दिन का काम है हमारा अधिकार, दूर होगा अब हर अंधकार, मनरेगा का इरादा, ग्रामीण विकास का वादा आदि नारे लगाए गए. मौके पर पंचायत सचिव तपन कुमार मंडल, रोजगार सेवक विजय शंकर शर्मा, पंचायत स्वयंसेवक संजय सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

