विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से एक युवती छह मई की शाम से लापता है. हाल ही में उसकी शादी कोलकाता के सियालदह में हुई थी. विवाह हुए केवल तीन माह ही हुए हैं. वह मंगलवार की शाम करीब 6 बजे शौच के लिए घर से बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने अपने स्तर से सभी सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, तो करमाटांड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कारवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है