मिहिजाम. पश्चिम बंगाल के कुच बिहार जिले से लापता हुई नाबालिग को बंगाल पुलिस ने मिहिजाम से बरामद किया. नाबालिग को फ्रीफायर गेम के दौरान मुर्शीदाबाद के एक युवक से प्यार हो गया था. नाबालिग बालिका व 20 वर्षीय युवक दोनों अलग-अलग धर्मों को मानने वाले हैं. नाबालिग बालिका जनवरी 2025 में मुर्शीदाबाद के 20 वर्षीय जियाउल शेख के साथ गायब हो गयी थी. जियाउल शेख मिहिजाम के बजरापाड़ा में एक रिश्तेदार के घर ठहरा था. इसी बीच बालिका ने मुस्लिम रीति रिवाज से जियाउल शेख के साथ निकाह कर रहने लगी. नाबालिग लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय मैकलीगंज पुलिस से की थी लेकिन दोनों को कुछ पता नहीं चल पा रहा था. कुच बिहार बांग्ला देश की सीमा से सटा जिला है. इस घटना पर भारत बांग्ला देश सीमा पर बीएसएफ की एंटी ह्यमन ट्रैफिकिंग सेल ने संज्ञान लेकर पड़ताल आरंभ किया. इसके बाद पुलिस बालिका की पड़ताल को लेकर रेस हो गयी. मैकलीगंज थाने के एएसआइ परिमल दास ने बताया कि लड़के और लड़की की बरामदगी में मिहिजाम पुलिस का काफी सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है