मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि इग्नू केंद्र समन्वयक डॉ पूनम कुमारी उपस्थित थीं. कहा भारतीय नारी वर्षों से परिवार व समाज के प्रेरणा श्रोत व मार्गदर्शक की भूमिका निभाती रही है. महिलाएं परिवार में बच्चों के पालन से लेकर समाज में आंदोलन करने की क्षमता तक रखतीं हैं. नारी में ममता व बल दोनों का मिश्रण है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा कर कहा कि यह वर्ष 1908 में अमेरिका से आरंभ हुआ था. लेकिन इससे पूर्व ही भारत में महिलाओं को समानता व अधिकार प्राप्त रहे हैं. उन्होंने महिलाओं व पुरुषों को एक दूसरे का पूरक बताया. कहा कि एक के बिना दूसरा का जीवन अधूरा है. मौके पर इतिहास विभाग की शिक्षिका प्रो अमिता सिंह ने कहा कि सफलता के पीछे नारी का अस्तित्व बहुत बड़ी ताकत है. नारी की पहचान रौशनी के रूप में होती है. मौके पर शिक्षिका शबनम खातून, पुष्पा टोप्पो, डॉ किरण वर्णवाल ने भी महिलाओं के सामाजिक दशा पर अपने विचारों को रखा. मंच संचालन डॉ राकेश रंजन ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव, देवकी पंजियारा, डॉ सोमेन सरकार, शंभू सिंह, पूनम कुमारी, संतोषनी सोरेन, रेखा शर्मा, सोमा कुमारी, सतीष शर्मा थे. केक काटकर महिला दिवस की मनायी गयी खुशी मिहिजाम. नगर के पी बनर्जी रोड स्थित ओंकार सेवा प्रशिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि रीतू देवी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने महिलाओं को प्रदत संवैधानिक अधिकारों की चर्चा की. कहा कि महिलाएं वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहीं हैं. केक काटकर खुशियां मनायी गयी. कार्यक्रम में माधवी हाजरा, रंजना प्रसाद, अंजु देवी, विशाल कुमार आदि थे. महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड परिसर में अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. सीताकाटा पंचायत की मुखिया एलिजाबेथ सोरेन को अंचल अधिकारी सोनाराम हेंब्रम ने शॉल देकर सम्मानित किया. कहा कि सभी महिलाओं का सशक्तिकरण अपने आप में परिपूर्ण हो इसे लेकर महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रखंड स्तर पर कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. जल एवं स्वच्छता के संदेशों को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया. स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मौके पर मोहम्मद साजन, शुभम कुमार, मीना देवी, पिंकी कुमारी, बबीता कुमारी, संगीता कुमारी, आरती देवी, सुमित्रा देवी, सरिता कुमारी, गुलशन बीबी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

