15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय संचालन में प्रबंधन समिति के सदस्य करें सहयोग : अध्यक्ष

नारायणपुर. आरके प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुख्तार आलम ने की.

नारायणपुर. आरके प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुख्तार आलम ने की. बैठक में चर्चा की गयी कि विद्यालय संचालन में कमेटी के सदस्यों को सहयोग करना है. सरकारी नियमानुसार विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में ही विद्यालय में आने की इजाजत हो. अनुशासन का आवश्यक ख्याल रखा जाए. सुबह 9 से दोपहर 3:00 बजे की अवधि में बच्चे विद्यालय से बिना अनुमति नहीं निकलेंगे. विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था हो. रूटीन के अनुसार बच्चों की पढ़ाई लिखाई निर्धारित है. विद्यालय का पूर्व में जो नाम था उस इतिहास को दोहराने की दिशा में विद्यालय परिवार कार्य करे. समिति के अध्यक्ष मुख्तार आलम ने कहा कई महीनों से विद्यालय को देख रहा हूं. यहां अनुशासन की भारी कमी है. घंटी आधारित जो कक्षाएं चलती है. घंटी यहां नहीं बजाई जाती. यह दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है, जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, तमाम लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. प्रधानाचार्य सौरभ मालवीय ने कहा अभी सावित्रीबाई फुले का फॉर्म छात्राओं के लिए भरा जा रहा है. अंग्रेजी की विशेष कक्षा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है. ऐसे कई कार्य हैं जो विद्यालय के परिवेश को बदलने में कारगर साबित होगा. बैठक में सरयू पंडित, हरिबोल मंडल ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की. मौके पर शिक्षक छक्कू चंद्र दास, अंजर हसन, मंसूर आलम, सविता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel