16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को ओएमआर शीट का करायें अभ्यास : बीइइओ

कुंडहित. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में उच्च एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई.

कुंडहित. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में उच्च एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में आठवीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गयी. बीइइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि आठवीं से 12वीं तक के बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम को लेकर प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने आठवीं क्लास के बच्चों को ओएमआर शीट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया. साथ ही मॉडल सेट के माध्यम से तैयारी कराने के निर्देश दिये. कहा कि जिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक की कमी है उनमें अगले तीन माह के लिए अन्य विद्यालयों से शिक्षक प्रतिनियुक्त किए जायेंगे. सीआरपी कर्मियों को भी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में एक-दो घंटी में उपस्थित होकर छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने का निर्देश दिया. बीइइओ ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि आप अपने विद्यालय की रिपोर्ट बीआरसी में जमा ना कर अपने सीआरपी को रिपोर्ट दें. अगले तीन महीने तक छात्रों की पढ़ाई किसी तरह बाधित न हो. इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें. आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. प्रतिदिन स्कूल आने के लिए जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel