कुंडहित. गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाबूपुर में गणपति बप्पा की पूजा पूरे विधि-विधान और भक्ति भाव से संपन्न हुई. पूजा को लेकर बाबूपुर सहित आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय रहा. यजमान समीर गोराई की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने विघ्न विनाशक भगवान गणेश की आराधना कर मंगलकामना की. उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता स्वर्गीय शांतिपद मंडल के पुत्र मनोज कुमार मंडल उर्फ समीर हर वर्ष बाबूपुर में पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर भव्य आयोजन करते हैं. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने उपस्थित होकर भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया. पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

