प्रतिनिधि, नारायणपुर झामुमो नेता प्रदीप मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी संगठन को मजबूत करने और जिला अध्यक्ष के चयन पर चर्चा हुई. मंडल ने जामताड़ा की संगठनात्मक स्थिति पर विचार साझा किया. मुख्यमंत्री ने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की एकता और स्थानीय पकड़ मजबूत करने पर जोर दिया. मुलाकात में पिछले महीने के सदस्यता अभियान और पार्टी की रणनीति पर भी विचार किया गया. मंडल ने युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और संगठनात्मक सुधारों के लिए निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

