10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी परिस्थिति में हमारी बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी : डॉ इरफान अंसारी

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ के बगरुडीह में महिला डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी. कहा कि यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करेगी.

विद्यासागर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ प्रखंड के बगरुडीह में महिला डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी. यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करेगी. कॉलेज के शिलान्यास समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं. मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज का दिन जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है. अब हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बंगाल, धनबाद या अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा. हमेशा से बेटियों की शिक्षा के प्रति संकल्पित रहा हूं और उन्हें हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. मंईयां सम्मान योजना के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बेटियों को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है. किसी भी परिस्थिति में हमारी बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. यह महिला डिग्री कॉलेज केवल जामताड़ा ही नहीं, बल्कि दुमका, देवघर, गिरिडीह, धनबाद और बंगाल की छात्राओं के लिए भी उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा. ग्रामीण इलाकों की कई बेटियां संसाधनों के अभाव में पढ़ाई बीच में छोड़ देती थीं, लेकिन इस कॉलेज के शुरू होने से अब उन्हें घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. यह कॉलेज बेटियों के भविष्य के लिए वरदान साबित होगा. इससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा. वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि यह कॉलेज सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है. वर्षों से मेरा सपना था कि जामताड़ा में एक महिला डिग्री कॉलेज बने और आज हेमंत सोरेन और इरफान अंसारी ने इसे साकार कर दिया. डीसी कुमुद सहाय ने महिला डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा किसी भी जिले के स्वर्णिम विकास के लिए शिक्षा सबसे अहम कड़ी है. यह डिग्री कॉलेज क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा का बेहतर अवसर प्रदान करेगा और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा. दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी के प्रयासों की सराहना की. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जामताड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, कांग्रेस जिला प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel