– फतेहपुर अंचल माफिया के लिए बना सेफ जोन प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर अंचल क्षेत्र बालू माफियाओं के लिए सेफ जोन बन चुका है. शीला नदी के विभिन्न घाटों जैसे खिजुरिया, मंझलाडीह, बनगढ़ी, मधवा चौक, ताराबाद, बाबूडीह आदि से प्रतिदिन अवैध रूप से ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू उठाव का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार की सुबह दस बजे करीब आधा दर्जन ट्रैक्टरों से खिजुरिया घाट से अवैध बालू उठाव किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार, इन ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू को क्षेत्र के विभिन्न जगहों जैसे निर्माणाधीन मकानों, निर्माणाधीन पुल पुलिया के पास गिराया जा रहा है. यह पूरी गतिविधि न केवल अवैध है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और खनन नियमावली का भी खुला उल्लंघन है. गौरतलब है कि बिना चालान के नदी से बालू उठाव पर जिला प्रशासन ने पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है. बावजूद बालू माफियाओं की ओर से फतेहपुर अंचल एवं थाना क्षेत्र में खुलेआम बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. इस संबंध में फतेहपुर बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रेम कुमार दास ने बताया कि बिना चालान के बालू उठाव पर पूर्णत रोक है. यदि कोई ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहा है तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

