10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में भड़काने वाली बात हो तो प्रशासन को करें खबर : प्रशिक्षु आइपीएस

करमाटांड़ थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा व बीडीओ नूपुर कुमारी ने संयुक्त रूप से की. इसमें जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में 13 और 14 मार्च को होली को लेकर चर्चा की गयी. प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि कभी भड़काने वाली बात आती हो तो सबसे पहले प्रशासन को खबर अवश्य करें. होली रंग और गुलालों का त्योहार है. खुशी के इस त्योहार में किसी महिला के साथ जबरदस्ती, हुड़दंग करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. होली के दिन गांव में भांग, दारू का भी इस्तेमाल होता है. इस पर भी सतर्क रहने की बात है. कहा शराब अगर पिये हुए हैं तो वह रोड पर ना आएं. आप शराब एवं भांग के नशे में है तो अपने घर में चुपचाप रहने का प्रयास करें. मुखियाओं से कहा कि गांव में अत्यधिक शराब व भांग का सेवन करनेवाले को समझा बूझकर बताएं कि आज खुशी का दिन है. इस खुशी में मदिरापान कर किसी से झगड़ा झंझट कर लेते हैं यह ठीक नहीं है. इसलिए यह नहीं करें तो अच्छा होगा. दोनों समुदायों के लोग मिलजुल कर रंग गुलाल खेलें और पुआ पकवान का सेवन करें. संध्या समय में फिर दोनों समुदाय के लोग इफ्तार पार्टी मनाएं. इससे कभी किसी तरह की बुराइयां नहीं देखने को मिलेगी. यह भी बताया कि बाजार गणपत चौक और सुभाष चौक पर होली के दिन विशेष नजर रहेगी. प्रशासन तैनात रहेगा. मौके पर जिप सदस्य सुरेंद्र मंडल, पूर्व थाना प्रभारी अभय कुमार, कुमार हितेश दास, मुखिया मंगल सोरेन, मुखिया सनातन टुडू, मुखिया पति सकुर अंसारी, मुखिया पति सफाकत अंसारी, विश्व हिंदू परिषद के वासुदेव मंडल, नितेश कुमार साह, सेवानिवृत्त शिक्षक नुनुमनी मंडल, रामदेव मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel