जामताड़ा. पूर्व नप अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पर्व पर लोगों ने गले मिलकर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया, जिससे नगर का सामाजिक ताना-बाना और मजबूत हुआ. वहीं होली की गीत संगीत की प्रस्तुतियों ने समां बांधा. इसमें नगर के युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कई प्रतिष्ठित कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति देकर समारोह को और भी शानदार बना दिया. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और आपसी मेलजोल का पर्व है. उन्होंने नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है