9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : भाजपा नेत्री

जामताड़ा. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने गुरुवार को जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की.

जामताड़ा. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा ने गुरुवार को जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की. विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. इस क्रम में जब वह डायग्नोसिस सेंटर पहुंचीं तो वहां की बदहाल स्थिति देखकर नाराज हो गयी. बबीता झा ने आरोप लगाया कि डायलिसिस कक्ष में गंदगी फैली है, जिसमें आरओ से मरीजों का उपचार होता है, वह कई दिनों से खराब पड़ा है. मजबूरन मरीजों को अपने खर्च पर डिस्टिल्ड वाटर लाकर डायलिसिस करवाना पड़ रहा है. उन्होंने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की लाचारी बताते हुए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया. बबीता झा ने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर को एक निजी कंपनी के हवाले किया गया है, लेकिन कंपनी सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. जांच के लिए उन्हें अन्य जिलों का रुख करना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भी आरोप लगाया कि जहां डायलिसिस में 8 घंटे लगने चाहिए, वहीं मरीजों को मात्र डेढ़ घंटे में ही प्रक्रिया पूरी कर छोड़ दिया जाता है, जिससे उनके जान को खतरा उत्पन्न हो सकता है. अस्पताल में कमरे की स्थिति को बेहद दयनीय है. कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने ही क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था संभालने में विफल साबित हुए हैं. उन्होंने सिविल सर्जन से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel