. नारायणपुर के लखनुडीह गांव की है घटना, घर के बाहर खेल रहा था बच्चा प्रतिनिधि, नारायणपुर. थाना क्षेत्र के लखनुडीह गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. सुबह करीब 8 बजे घर के बाहर खेल रहे बच्चे को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कयूम अंसारी के पुत्र आफियान अंसारी (चार वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे के शव के साथ लखनुडीह में जामताड़ा – गिरिडीह मुख्य सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने दोषी बाइक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दर्जनों वाहन दोनों ओर फंस गए. सूचना मिलते ही सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी मुराद हसन, एसआइ साकेत प्रताप व सीआइ निरंजन मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुआवजा मिलने तक जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. करीब चार घंटे के मशक्कत और बातचीत के बाद स्थिति नियंत्रण में आया. बताया जाता है कि आरोपी बाइक चालक ने पीड़ित परिवार को 3 लाख 30 हजार रुपये मुआवजा देने पर सहमति जतायी, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय दो युवक बाइक पर सवार होकर तेज गति में जा रहे थे. इस दौरान नियंत्रण खोने से उन्होंने सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को सीधा धक्का मार दिया. इससे आफियान की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाह बाइक चालकों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. मुख्य सड़कों से लेकर संकरी गलियों तक बाइक चालक बिना हेलमेट और नियंत्रण के वाहन चला रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. ग्रामीण प्रशासन से नियमित गश्ती और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

