जामताड़ा. मिहिजाम में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव के पुत्र विनय यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले का मिहिजाम पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में किया. एसडीपीओ ने बताया कि छह मार्च को कानगोई में विनय यादव को गोली मारने के आरोप में उनके पिता भोला यादव ने मिहिजाम थाने में मामला दर्ज कराया था. उनके आवेदन के आधार पर जान मारने की नियत से गोली मारने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त शांतनु महतो एवं इनके सहयोगी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 17-2025 दर्ज किया गया था. उक्त कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद घटना में संलिप्त एक नाबालिग सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसमें मिहिजाम-कुर्मीपाड़ा (स्थायी पता-ग्राम-मैय, जिला नालंदा) के शांतनु महतो, कानगोई (स्थायी पता-चकवाई जिला-नवादा) के राहुल राज, प. बंगाल के रूपनारायणपुर (स्थायी पता-कटरा बाजार, जिला छपरा ) के सुमित गुप्ता सहित अन्य एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि सभी आरोपियों ने गोलीकांड में संलिप्तता की बात स्वीकारा है. बताया कि विनय यादव शांतनु महतो का पैसा नहीं दे रहा था. राहुल राज के साथ हमेशा गाली गलौज मारपीट करते रहता था, जिस कारण सभी ने प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया था. बताया कि घटना में उपयाेग किये गये हथियार को नाबालिग के नवनिर्मित मकान के सामने रोड किनारे झाड़ी से और एक बाइक उसी नवनिर्मित मकान से बरामद किया गया. साथ ही अभियुक्त सुमित गुप्ता इस कांड के पूर्व में भी मिहिजाम थाना कांड संख्या 10-2025 का आरोपी हैं. ये सामान हुआ बरामद : एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक बाइक व नाबालिग का घटना के समय पहना हुआ वस्त्र बरामद किया है. छापेमारी दल में ये थे शामिल : एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, एसआइ गुलशन कुमार सिंह, एसआइ बृजन राम, एएसआइ अजय कुमार, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है