मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में पूर्ववर्ती छात्र संघ की बैठक हुई. बैठक में महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा पूरी कर अन्य स्थानों में सेवारत व उच्च शिक्षा अध्ययन से जुड़े छात्रों ने अपने उपलब्धियों को साझा किया. मौके पर संघ का पुनर्गठन कर नये सदस्यों का चयन किया गया. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि छात्रों के विकास व उनकी समस्याओं के निदान के लिए महाविद्यालय में विभिन्न सेल का गठन किया गया है. इनमें से एक प्लेसमेट सेल भी है. प्लेसमेंट के लिए महाविद्यालय मे विभिन्न कंपनियों का आगमन होता है. इससे कई छात्र लाभांवित हुए हैं. कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान से शैक्षणिक अहर्ता पूरी करने के पश्चात छात्र का उस संस्थान से संबंध समाप्त नहीं हो जाता है, बल्कि छात्र की सफलता और भी अटूट बन जाता है. मौके पर कृष्णकांत द्विवेदी ने फ्यूचर प्लान, प्रोजेक्ट और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना कैरियर बनाने के लिए सर्व प्रथम गोल तय करना जरूरी है. पूर्वक छात्रा खुशी कुमारी, मेघा कुमारी, धर्मेंद्र तिवारी, विश्वजीत कुमार, ओम प्रकाश पासवान, अनूप कुमार वर्मा ने महाविद्यालय में अनुभवों को साझा किया. मंच संचालन देवकी पंजियारा ने किया. मौके पर आइक्यू एसी कोऑर्डिनेटर सोमेन सरकार, नैक कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश रंजन, परीक्षा नियंत्रक रंजीत यादव, शंभू सिंह, अरविंद सिन्हा, शबनम खातून, अमिता सिंह, पुष्पा टोप्पो, डॉ किरण वर्णवाल, बास्कीनाथ प्रसाद, दिनेश किस्कू, पूनम कुमारी, रामप्रकाश दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है