प्रतिनिधि, मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के पूर्व महाप्रबंधक विजय कुमार का मुंबई में मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया. इसी वर्ष उक्तूबर में उनका स्थानांतरण चिरेका से मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में मुंबई हुआ था. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की सुबह हुई. 10 नवंबर की रात सोने के बाद वे सुबह नियत समय पर नहीं जागे, जब उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें आवाज दी, तो वे बिस्तर पर बेहोश पड़े थे. उन्हें तुरंत मुंबई के जसलोक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. विजय कुमार का निधन भारतीय रेल के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है. भारतीय रेलवे के इतिहास में एक वित्तीय वर्ष में 700 लोकोमोटिव प्रोडक्शन में रिकॉर्ड उत्पादन, तीन रेलमंत्री अवार्ड, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में योगदान जैसे महत्वपूर्ण गौरव उनके नाम हैं. दिवगंत पूर्व महाप्रबंधक विजय कुमार भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी थे. गौरतलब है कि पंजाब इंजीनियरिंग काॅलेज चंडीगढ़ से बीटेक स्नातक विजय कुमार ने लंबे करियर में कई सफलताएं देखी. अक्तूबर में चिरेका से स्थानांतरण के बाद मध्य रेलवे मुंबई महाप्रबंधक के तौर पर उन्होंने अपना पदभार संभाला था. 10 दिसंबर 2024 को चित्तरंजन रेलवे वर्क्स शामिल होकर एक वित्तीय वर्ष में 700 विश्व स्तरीय विद्युत रेलवे इंजन का उदाहरण उन्होंने पेश किया था. उनके उदाहरण का अनुसरण करते हुए रेलवे बोर्ड ने चिरेका को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 777 इंजन निर्माण बनाने का आदेश दिया है. लोकप्रिय कुशल अधिकारी के आकस्मिक निधन से चित्तरंजन में शोक की लहर दौड़ गयी है. चित्तरंजन रेलवे इंजन वर्क्स के कर्मचारियों ने दिवंगत पू्र्व महाप्रबंधक को श्रद्धांजलि दी है. चिरेका के वर्क्स शॉप व कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके स्मृति में पांच मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. श्रमिक संगठनों ने भी पूर्व चिरेका जीएम को दी श्रद्धांजलि मिहिजाम. पूर्व चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार के निधन पर चिरेका के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने दुख प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इंटक, लेबर यूनियन, बीएमएस आदि संगठनों ने निधन पर शोक प्रकट किया. चिरेका इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा दिवंगत पूर्व महाप्रबंधक काफी व्यवहार कुशल व प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. दिवंगत पूर्व महाप्रबंधक अपने प्रशासनिक कार्य कुशलता के लिए हमेशा याद रखें जायेंगे. लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता ने दिवगंत पूर्व महाप्रबंधक के निधन पर दुख प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

