विद्यासागर. गुप्त सूचना पर विगत रात्रि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कठबरारी हटिया मैदान में जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार आरोपियों में जेरुवा निवासी धनेश्वर पंडित के पास से 4000 रुपये, हेठबंधा निवासी दिलीप यादव के पास से 2200 रुपये, पिपरासोल निवासी प्रदीप पंडित के पास से 1330 रुपये, कठबरारी निवासी हामिद अंसारी के पास से 2300 रुपये बरामद किया गया. सभी करमाटांड़ थाना के क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि नवाब मियां नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिमरबेडा के रहने वाले हैं, जिसके पास से 2650 रुपये नकद के साथ लूडो की दो जोड़ी गोटी भी पाया गया. करमाटांड़ थाना के एएसआइ कुलदीप मिंज के आवेदन पर 24/25 बीएनएस की धारा 112(2), 292, 3(5) एवं बंगाल जुआ अधिनियम, 1867 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है