जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जोरिया के समीप 5 लोहे का बिजली पोल चोरी हो गयी. इस घटना के बाद विभाग के जेइ शशिकांत मुर्मू ने नारायणपुर थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि रघुनाथपुर जोरिया के समीप 33 केवी भागाबांध जंगलपुर लाइन निर्माण के लिए गाड़े गए रेल के पांच बिजली का गैस कटर से काटकर चोरी कर ली गयी है. इससे करीब 274600 रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. पूर्व में भी उपरोक्त स्थान के आसपास से तीन बार रेल पोल की चोरी हो चुकी है. वादी के आवेदन पर नारायणपुर थाने में कांड संख्या 58/2025 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है