जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ गांव से साइबर अपराध करते पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी चंद्र शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस की. कहा कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर थानांतर्गत केंदुआटांड़ स्थित बांस के झुड़ के पास साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. साइबर अपराध करते हुए पांच साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुआटांड़ गांव के समीम अंसारी व मो समसुल, हेठ-करमाटांड़ गांव के विद्युत कुमार मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के तारासेठिया गांव के अब्दुल कलाम व तबारक अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 16 मोबाइल, 20 सिम, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड जब्त किया गया बै. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 22/2025, धारा 111(2)(आईआई)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) β.ν.ς 2023 &66(बी) (सी) (ड) आइटी एक्ट दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. डीएसपी ने बताया कि ये सभी एसबीआइ, पीएनबी, पीएम किसान के खाता धारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर कस्टमर केयर का फर्जी एपीके फाइल लोगों के व्हाट्सएप में भेजकर केवाइसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगी करता था. ये सभी पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, बिहार, झारखंड, केरल के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

