फतेहपुर. फतेहपुर की होनहार खिलाड़ी प्रिया किस्कू ने देवघर में आयोजित 12वीं झारखंड राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रिया किस्कू ने साइक्लिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है. इस उपलब्धि पर जामताड़ा जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सलिल कुमार और फतेहपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर दास ने प्रिया किस्कू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साइक्लिंग संघ के सचिव ने कहा कि गांव के एक साधारण आदिवासी परिवार से निकलकर राज्य स्तर पर पदक जीतना न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी भी है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्राचार्य डॉ अमर दास ने कहा कि प्रिया की इस सफलता से कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं, कर्मचारी एवं शिक्षक गौरवान्वित हैं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाकर देश और समाज का नाम रोशन करें. अपनी उपलब्धि पर प्रिया किस्कू ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रोफेशनल खिलाड़ियों ने मोडिफाइड रेसिंग साइकिलों से भाग लिया. मेरे पास यदि रेसिंग साइकिल होती, तो मैं निश्चित रूप से गोल्ड मेडल जीत पाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

