जामताड़ा. झारखंड स्थापना दिवस पर चेंगाईडीह गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. ग्रामीण महिलाओं ने जेएसएलपीएस के बैनर तले जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान महिला सशक्तीकरण और उत्थान पर जोर दिया. महिलाओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. महिलाओं ने समाज में महिलाओं के उत्थान, आर्थिक स्वतंत्रता व विकास की आवश्यकता पर बातें रखी. यह संदेश दिया कि संगठित होकर महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन सकती है, बल्कि पूरे समाज को सकारात्मक दिशा दे सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

