जामताड़ा. दामोदर वैली वास्तुहारा मजदूर संघर्ष समिति शाखा जामताड़ा की मैथन डीवीसी पार्क में बैठक हुई. डीवीसी के जमीनदाता जिनका निधन हो गया है उनको दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. समिति के अध्यक्ष रोबिन मिर्धा ने कहा कि डीवीसी ने विस्थापितों के हित में आज तक सकारात्मक पहल नहीं किया. पिछली सरकार में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधानसभा के सत्र में विस्थापितों के हित में मुद्दों को उठाया था. इसके बाद डीवीसी ने विस्थापितों के मुद्दे पर सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया था, लेकिन डीवीसी ने आजतक कुछ नहीं किया. कहा कि डीवीसी विस्थापितों का अपमान कर रहा है. कहा कि जामताड़ा जिला प्रशासन डीवीसी कमांड एरिया के गांव भारतीय मानचित्र को भी संलग्न कर दो बार डीवीसी को सुपुर्द कर चुका है. इसके बाद भी विस्थापितों के प्रति डीवीसी का रवैया उदासीन है. मौके पर अमर साव, उत्पल चक्रवर्ती, माही पटेल, संमल बाउरी, दिनेश हांसदा आदि विस्थापित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है