जामताड़ा. प्रखंड सभागार में दुलाडीह के पंचायत सचिव अशोक चौधरी के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण चौधरी ने की. इस अवसर पर सीओ अविश्वर मुर्मू, झारखंड राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव अर्जुन सिंह, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक बैजू झा मौजूद थे. सभी ने अशोक चौधरी के कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और विनम्र स्वभाव की सराहना की. अशोक चौधरी न केवल पंचायत सचिव के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी, बल्कि वे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और झारखंड राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जामताड़ा जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर भी कार्यरत रहे. समारोह में उन्हें शॉल, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अशोक चौधरी ने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान उन्हें जो स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला वह जीवन भर याद रहेगा. मौके पर बीपीआरओ महादेव पोद्दार, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, एइ मनोज मुर्मू, जेइ वकील मुर्मू, पंचायत सचिव सनाउल अंसारी, दीपक कुमार बादल, दिनेश्वर रजक, रूबी मंडल, रकीब खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है