जामताड़ा. जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य मार्ग पर मैरेज हॉल के समीप सोमवार की शाम सड़क हादसे में शहरपुरा गांव के नेपाल राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक से बाजार से अपने घर शहरपुरा जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक सुकर आ गया. बाइक का संतुलन बिगड़ने से युवक सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में युवक को कई जगह गंभीर चोटें आई है. युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सड़क से उठाकर किनारे किया. सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

