नारायणपुर. रूपडीह, झिलुवा और पोस्ता पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविरों में पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य आदि विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. कई योजनाओं की ऑन द स्पॉट स्वीकृति भी दी गयी. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने के लिए आवेदन देने के लिए जागरूक किया. वहीं, परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके पर एइ कुमार अनुराग, जेइ गौतम मंडल, कैलाश कुमार, रवि उरांव, मुखिया कृष्णा सोरेन, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, बबिता हेंब्रम, सुनीता मरांडी, पंचायत सचिव पानसोर मरांडी, रोजगार सेवक मो सुल्तान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

