कुंडहित. अंचल सभागार में राजस्व ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सीओ सीताराम महतो, प्रभारी सीआइ संदीप हेंब्रम उपस्थित थे. बैठक में अंचल क्षेत्र में ग्राम प्रधानों के रिक्त पदों को भरने के मद्देनजर विचार-विमर्श किया गया. सीओ ने कहा प्रखंड के 9 प्रधानी मौजों में ग्राम प्रधान का पद रिक्त है. इनमें से दो मौजा के लिए प्रधानी का मामला अनुमंडल स्तर पर विचाराधीन है. शेष सात मौजा के प्रधानों का पद रिक्त पड़ा है. जिला प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जमाबंदी रैयतों के जीवित मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा गया. प्रधानों के लंबित मानदेय पर भी चर्चा हुई. सीओ ने बताया कि मार्च तक का भुगतान हो चुका है, शेष भुगतान के लिए आवंटन भी प्राप्त हुआ है, जल्द ही बकाया सम्मान राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप लगान वसूल करने के निर्देश दिया. मौके पर प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष दुलाल चंद्र माजी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है