जामताड़ा. श्री श्री 108 जगत जननी मां चंचला त्रयोदशी वार्षिक महोत्सव 16, 17 एवं 18 जनवरी को मनाने को लेकर बैठक हुई. इसमें प्रबुद्ध नागरिकों, समिति के आजीवन सदस्यों एवं व्यवसायियों ने भाग लिया. बैठक में महोत्सव की तैयारियों, सुरक्षा आयोजन के रूपरेखा विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए. महोत्सव को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता अजित कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे. उन्होंने महोत्सव को सामाजिक समरसता और श्रद्धा का प्रतीक बताते हुए सभी वर्गों से सहयोग की अपील की. सभी ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी प्रकार से सहयोग के साथ महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का समर्थन दिया. 16 जनवरी को आयोजित होने वाली मां चंचला कलश शोभा यात्रा बड़े ही महा ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा. इस कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक झांकियों की भी प्रस्तुति दी जायेगी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

