कुंडहित. मां मनसा की पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिदिन जारी है. श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और जयकारों के साथ मां मनसा की प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जित किया. मान्यता है कि भादो महीने के प्रत्येक मंगलवार को विशेष पूजा की जाती है, जिसके लिए श्रद्धालु पहले से विशेष तैयारी करते हैं. इन दिनों बड़ी संख्या में रिश्तेदारों और अतिथियों के आने से गांवों की गलियां गुलजार हो उठती है. फिलहाल, जिन गांवों में पूजा संपन्न हो चुकी है, वहां प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू है. अब तक अंबा, शिवराम, नगरी समेत दर्जनों गांवों में प्रतिमा का विसर्जन किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

