प्रतिनिधि, फतेहपुर. बांग्ला सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बांदरनाचा पंचायत के आसना गांव स्थित प्राचीन दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, और दुबे बाबा के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा. व्रतियों ने संकल्प पूजा की और श्रद्धालुओं ने पारिवारिक सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मंदिर के पांडा राजा बाबू के सानिध्य में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ शांतिपूर्वक पूजा संपन्न हुई. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु, झारखंड और अन्य राज्यों से, मंदिर में एकत्रित हुए. मुख्य पुजारी राजा बाबू ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध और पवित्र जल से अभिषेक किया, जनेऊ, पान, सुपारी, नवैद्य और खीर प्रसाद चढ़ाकर दुबे बाबा की पूजा की. श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए दूध, चावल और चीनी से खीर बनाकर दुबे बाबा को अर्पित की गई, जिसके बाद ब्राह्मण भोजन और श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. इससे मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

