कुंडहित. प्रखंड सभागार में डीएसओ कयूम अंसारी ने जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक की. मौके पर बीडीओ जमाले राजा, एमओ संजय कुमार मौजूद थे. डीएसओ ने आपूर्ति व राशन वितरण के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में आवंटित धोती-साड़ी के विरुद्ध बकाया राशि 24 घंटे के भीतर जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित डीलरों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जवि दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें माहवार राशन का वितरण करें, जिस महीने का राशन हो उसका वितरण उसी महीने में सुनिश्चित करना है. विलंब होने की स्थिति में विभाग से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है. बगैर अनुमति के राशन वितरण में देरी पाए जाने पर संबंधित जविप्र दुकानदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. कहा कि 11 नवंबर को केंद्रीय टीम कुंडहित प्रखंड का दौरा करेगी, जविप्र के कार्यों की जांच करेगी. उन्होंने जवि दुकानदारों से अपने-अपने दुकानों पर आवश्यक बैनर पोस्टर के साथ खाता और पंजी अद्यतन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जल्द ही 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने मृत राशन कार्ड धारकों का नाम डिलीट करने की प्रक्रिया पर चर्चा की. कहा कि डिलीट करने का प्रस्ताव जिला कार्यालय को मुहैया कराएं, ताकि तत्काल मृत राशन कार्डधारकों का नाम डिलीट किया जा सके. मौके पर प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

