13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणपुर में उच्च शिक्षा के लिए खुले डिग्री कॉलेज, युवाओं को होगी सुविधा

नारायणपुर प्रखंड के सक्सेस मिरर अकादमी में मंगलवार कों प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के सक्सेस मिरर अकादमी में मंगलवार कों प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नारायणपुर क्षेत्र के समाजसेवी, युवा, वृद्ध, शिक्षाविद, कवि, मजदूर समेत आमजनों ने भागीदारी निभाई. कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने कहा कि नारायणपुर के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. हाल के दिनों में सुनने को मिला है कि नारायणपुर में डिग्री कॉलेज बनने वाली है. इसे शीघ्र बनना चाहिए. लोगों ने एक स्वर में कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कई निजी क्लीनिक संचालित हैं, जिनमें लोगों से मनमानी तरीके से राशि वसूली की जा रही है. कई बार लोगों की जान भी चली जा रही है. समय-समय पर निजी क्लिनिकों की जांच होनी चाहिए, ताकि उनके मनमाने रवैए पर अंकुश लगाया जा सके. सीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण महिलाओं को चिकित्सा के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. इस कारण परेशानी झेलनी पड़ती है. नारायणपुर प्रखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, खेलकूद, शुद्ध पेयजल औऱ सड़क की समस्या है. क्या कहते हैं लोग नारायणपुर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो. प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्षों पूर्व बनी जलमीनार से अभी तक लोगों को पानी का एक बूंद भी नहीं मिला है. इसे शीघ्र चालू करें विभागीय अधिकारी. – मुकेश पांडेय महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों को छोटी मोटी बीमारी के लिए निजी क्लिनिकों में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. निजी क्लिनिकों की मनमानी पर अंकुश लगना चाहिए. – आनंद मोहन तिवारी विद्यालयों में आए दिन शिक्षा की कुव्यवस्था सुर्खियां बनती जा रही है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षा विभाग को काम करना चाहिए. – ओमप्रकाश पोद्दार किसानों को सुविधाजनक दर पर खाद-बीज उपलब्ध हो. सिंचाई के लिए नयी तकनीक उपलब्ध हो. इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. – राजेश महरा नारायणपुर क्षेत्र में गरीब परिवार रहते हैं. आर्थिक तंगी के कारण कई युवतियां ठीक ढंग से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं. युवतियों को पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के अवसर मिले. – सोनू मंडल नारायणपुर क्षेत्र के सैकड़ों युवक उच्च शिक्षा के लिए धनबाद, बोकारो, जामताड़ा जिले में रहते हैं. अगर डिग्री कॉलेज की व्यवस्था सरकार करे तो युवाओं को सुविधा होगी. – राम झुलन पांडे नारायणपुर प्रखंड के कुछ ऐसे गांव हैं, जहां सड़क अच्छी नहीं है. आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए ठोस पहल होनी चाहिए. – रमेश दुबे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel