14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोंथा चक्रवात ने नारायणपुर के किसानों की बढ़ाई चिंता

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात का असर दिखने लगा है. बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे.

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवात का असर दिखने लगा है. बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. बीच-बीच में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने लगी. मौसम में आए इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस समय खेतों में धान की फसल कटाई के लिए तैयार है. कई किसानों ने कटाई भी शुरू कर दी थी, जबकि कुछ अपने खेतों में पक चुकी फसल की कटाई की तैयारी में जुटे थे. किसानों का कहना है कि अगर अगले दो-तीन दिनों तक बारिश और तेज हवा का असर जारी रहा तो खेतों में खड़ी फसल गिर सकती है, जिससे उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा. वहीं जो फसलें कट चुकी हैं और खेत या खलिहान में रखी गयी है, उनके भी सड़ने का खतरा बढ़ गया है. किसान चिंतित हैं कि यदि बारिश बढ़ी तो पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर सकता है. मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने भी किसानों से सावधानी बरतने की अपील की है. कृषि विभाग के कर्मियों ने किसानों को सलाह दी है कि वे पहले से कटी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रख लें. खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था कर लें. मोंथा चक्रवात के असर से तापमान में गिरावट आई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel