28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश से आमजन जीवन पर पड़ा प्रतिकूल प्रभाव

किसान रोहिणी नक्षत्र में बीज डाल नहीं पाए हैं. इससे कृषि कार्य पिछड़ने की संभावना जतायी जा रही है.

नाला. कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से आमजन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव दिखायी दे रहा है. असमय जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण किसान एक बार फिर मायूस एवं चिंतित हैं. बारिश की वजह से खेत गीला हो गया है, जिस कारण किसान रोहिणी नक्षत्र में बीज डाल नहीं पाए हैं. इससे कृषि कार्य पिछड़ने की संभावना जतायी जा रही है. किसान गंगाधर मंडल, माणिक मंडल, आनंद माजी, प्रभाकर मंडल आदि ने बताया कि खेती के लिए रोहिणी नक्षत्र को उत्तम माना जाता है. खरीफ फसल की खेती के लिए रोहिणी नक्षत्र को शुभ माना जाता है. इसलिए रोहिणी नक्षत्र का 15 दिन का समय किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए इस समय को किसान गंवाना नहीं चाहते हैं. जरूरत से अधिक बारिश होने के कारण किसान एक बार फिर चिंतित हैं. बताया कि रोहिणी नक्षत्र को इसीलिए उत्तम माना जाता है. इस समय बीज डालने से पैदावार अधिक होती है. पौधों में कीड़ा-मकोड़ा कम लगता है तथा समय पर फसल तैयार हो जाती है. खेतों में अधिक नमी एवं गीला हो जाने से किसान बीज डालने के लिए खेत को तैयार नहीं कर पा रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार मानसून दस्तक दे चुका है, जबकि अब तक समय पर बीज डालने के लिए सफल नहीं हो पाए हैं. एक-दो दिन तेज धूप खिले एवं बारिश नहीं हो, तो किसानों की चिंता कम होने की संभावना है. बताया कि इस नक्षत्र में बीज डालने से पैदावार तो अधिक होता ही है, लागत भी कम आती है और समय पर खेती पूरी हो जाती है. किसानों ने बताया कि अब देखना यह है कि मौसम किस तरह करवट लेता है. अगर मौसम साथ दिया तो समय पर खेती संभव है, नहीं तो पिछड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता. बताया कि बांग्ला 13 ज्येष्ठ से रोहिणी नक्षत्र को माना जाता है, जो प्रारंभ हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel