नाला. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू ने की. बैठक में बीडीओ आकांक्षा कुमारी, उप प्रमुख समर माजी उपस्थित थे. सदस्यों ने आंगनबाड़ी से संबंधित कई अनियमितता बतायी. कहा कि सरकार बच्चों के लिए आपूर्ति की गयी सामग्री सेविकाएं घर में रखती हैं, जो नियम संगत नहीं है. बीडीओ ने कमेटी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. सावित्री बाई फुले, कन्यादान योजना के लाभार्थी को समुचित लाभ नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की. सुधार करने की नसीहत दी. सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौत पर दुख प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार मुर्मू को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को कहा. मौके पर उप प्रमुख समर माजि, पंसस गुलशन अली, अशोक बाउरी, दिलीप हेंब्रम, गुड़िया देवी, बिजली देवी, मड़िराम माजि, कृष्णा मुर्मू, कुणाल भारती, कृष्ण कुमार दे, सौरभ कुमार महतो, तरुण हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

