मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सेवारत कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह ने 23वां एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में बेहतर प्रदर्शन किया है. दो अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर चिरेका का मान बढ़ाया है. चेन्नई में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पांच से नौ नवंबर तक यह चैंपियनशिप हुआ था. इसमें चिरेका कर्मी धर्मेंद्र सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मास्टर्स एथलीट पुरुष 50 प्लस आयु ग्रुप में “हैमर थ्रो ” व “डिस्कस थ्रो ” दोनों में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इनके इस उपलब्धि पर आयोजन समिति ने इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उनके इस गौरवशाली उपलब्धि पर चिरेका परिवार में हर्ष का माहौल है. सभी ने इन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

