जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बुधवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक, शैक्षणिक एवं खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना था. शिविर का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान ने विद्यार्थियों से संवाद कर किया. शिविर में विद्यार्थियों ने बॉलीबॉल, क्रिकेट व खो-खो में भाग लिया. ये सभी गतिविधियां अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अनुशासित ढंग से किया गया. शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. डॉ दुर्गा दास भंडारी ने कहा कि आज का युग बहुआयामी कौशलों का है. इस शिविर ने विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी गुणों के अभ्यास का अवसर प्रदान किया, जो उन्हें भविष्य में एक सशक्त नागरिक बनने में सहायता प्रदान करेगा. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय केवल शैक्षणिक ज्ञान का केंद्र नहीं, अपितु समग्र व्यक्तित्व विकास का आधार है. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. विजेता एवं उपविजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर ब्रांच इंचार्ज नीरज कुमार तिवारी, शिक्षक उत्पल मंडल, उत्तम कुमार मंडल, दीनबंधु सिंह, रोहित ओझा, समीर दत्ता, प्रीति सिंह, रेहाना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है