मिहिजाम. नगर के रामुखटाल मुहल्ले में शुक्रवार की अहले सुबह प्रेम कुमार पांडे (22) नामक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या उसके घर से महज कुछ दूरी पर की गयी. हत्या का संदेह पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर जताया गया है. मृतक के परिजन व पड़ोसियों ने आरोपी युवक के घर में तोड़फोड़ की. ये लोग दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटनास्थल पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस निरीक्षक आरएन यादव ने मृतक के परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की. हत्या की वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में बताया गया कि प्रेम कुमार पांडे पड़ोसियों के साथ कमलेश यादव नामक एक व्यक्ति का शवदाह करने रात्रि करीब 11 बजे चित्तरंजन स्थित बर्निंग घाट गया था. शवदाह की क्रिया पूरी होने पर अहले सुबह करीब तीन बजे घर पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो युवकों ने प्रेम को आवाज दी. प्रेम जब उनके पास पहुंचा, तो वे लोग उसे चाकू घोंप कर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों और प्रेम में काफी बहस व गाली गलौज भी हुई. इनके बीच क्या विवाद था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना के बाद प्रेम को चितरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. तीन बजे सुबह अंतिम बार पत्नी से हुई थी बात-तीन बजे सुबह प्रेम की पत्नी ने फोन कर जानना चाहा कि अभी तक घर क्यों नहीं आये. इस पर प्रेम ने बताया कि कुछ देर में आ रहे हैं, लेकिन साढ़े तीन बजे जब दोबारा पत्नी ने फोन किया तो फोन बंद मिला. उसे घायल अवस्था में गली में पड़ा देख पड़ोस का एक युवक उसे शहर के एक नर्सिंग में होम ले गया. लेकिन, वहां दाखिला लेने से मना कर दिया गया. इसके बाद उसे चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया. इसी क्रम में उसके परिजनों को प्रेम के घायल होने व अस्पताल में रहने की जानकारी मिली. घर के करीब गली में प्रेम का एक चप्पल व जमीन पर खून पसरा हुआ पाया गया. फोरेंसिक विभाग के सदस्यों ने घटनास्थल पर पाये गये खून के नमूने को संग्रह किया है. प्रेम का विवाह महज डेढ़ साल पूर्व ही हुआ था. उसके पिता दिलीप पांडे पंजाब में रहते हैं, जो सूचना मिलने पर मिहिजाम के लिए लौट रहे हैं.एसपी बोले- इस मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस पड़ताल कर रही है. दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. – अनिमेष नैथानी, एसपी, जामताड़ा
लेटेस्ट वीडियो
मिहिजाम में युवक की चाकू घोंप कर हत्या, चार हिरासत में
घटनास्थल पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस निरीक्षक आरएन यादव ने मृतक के परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
