नारायणपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर नारायणपुर प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया. प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया. पूरे इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिन्हा ने कहा कि बिहार में भाजपा की जीत दर्शाती है कि आज भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का अटूट विश्वास कायम है. बिहार की जनता ने विकास और स्थिर सरकार के पक्ष में वोट दिया है, जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. मौके पर संजय मंडल, सुशील पोद्दार, आनंद पोद्दार, जावेद अंसारी, कालीचरण दास, बम शंकर दुबे मौजूद रहे. बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर फतेहपुर में उत्सव फतेहपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर फतेहपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर चौक पर उत्सव मनाया. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. राहगीरों व स्थानीय लोगों में मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मनाई. भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि फतेहपुर के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत का जश्न ढोल-नगाड़ों और मिठाइयां बांटकर मनाया. यह चुनाव केवल सांकेतिक है, आने वाले समय में पूरे देश में भगवा लहरायेगा. बिहार की जनता ने विकास, विश्वास और स्थिर सरकार को चुना है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शानदार जीत की बधाई दी. मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता विष्णु मंडल, पूर्व उपाध्यक्ष किरण बेसरा, भाजपा नेता गौतम महतो, रामानंद यादव, पंकज मंडल, भोलू कोल, राजेश गोस्वामी, आकाश सामंत, कालू मंडल, अमित भैया आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

