32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें होली: डीसी

सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें होली: डीसी

– डीसी ने जिले वासियों से किया अपील फोटो – 06 कुमुद सहाय, डीसी संवाददाता जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने होली के अवसर पर सौहार्दपूर्ण माहौल और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली आपसी सहयोग और सभी वर्गों की आस्था का सम्मान करते हुए मनाएं ताकि कोई विधि-व्यवस्था की समस्या न हो. प्रशासन का सहयोग करें और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें और यातायात बाधित न करें. होली के दिन ड्राई डे घोषित है, अवैध शराब या नशीले पदार्थों की सूचना तुरंत थाना को दें. आपातकालीन सेवाओं के रास्ते में कोई बाधा न डालें और हुड़दंग की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करें और भड़काऊ या अश्लील गाने न बजाएं. डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दें. आतिशबाजी न करें और अवैध पटाखा विक्रेताओं की सूचना दें. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाहों से सावधान रहें. रेल क्रॉसिंग पार करते समय सतर्कता बरतें. बड़े आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लें. लावारिस सामान न छूएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें. महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए गश्ती दल निगरानी रखेंगे. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें. बच्चों का विशेष ध्यान रखें ताकि वे सड़क पर दूसरों को जबरन रंग न लगाएं. होलिका दहन के दौरान अग्निकांड से बचाव करें और किसी भी आग दुर्घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग या पुलिस को दें. महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या – उपायुक्त जामताड़ा – 9431130960, 06433 – 222435 पुलिस अधीक्षक – 9431130811, 06433 – 222021 एसडीओ – 9693741777, 06433-222245 डीएसपी (मु०) – 9470591046, 9661816050 एसडीपीओ, जामताड़ा – 9470591035, 9572145778 एसडीपीओ, नाला – 9470963390, 9304829320 ………………………. – इमरजेंसी की स्थिति में निम्न नंबरों पर संपर्क किया जाय – 1. पुलिस सहायता के लिए – 100 2. अग्निशमन सहायता के लिए – 101 3. फायर स्टेशन जामताड़ा – 7903233321 4. जिला कंट्रोल रूम – 06433 – 222245

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें