बिंदापाथर. नाला प्रखंड के श्रीपुर गांव में ह्यूमन राइट काउंसिल एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ भारत की ओर से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव सह भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता प्रिया दत्ता सिंह ने कहा कि कनकनी भरी ठंड में असहायों को मदद पहुंचाने का प्रयास है. कहा कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना है. बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. भाजपा के खैरा मंडल अध्यक्ष ठाकुरमुनि सिंह ने कहा कि कंबल वितरण संस्था का सराहनीय कदम है, जो कार्य राज्य सरकार को करनी चाहिए वह संस्था के द्वारा किया जा रहा है. मौके पर दिलीप सिंह, राजेश सिंह, लालन सिंह, राकेश सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

