विद्यासागर. गिरी वनवासी कल्याण परिषद विद्यासागर की ओर से शनिवार को जनजाति गौरव दिवस मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी महेंद्र मंडल व गिरी वनवासी कल्याण परिषद के संचालक प्रांतीय हित रक्षा प्रमुख मदन महतो, जिला संगठन मंत्री हराधन रजवार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल आदि ने संयुक्त रूप से बिरसा मुंडा व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर ताराचंद गुप्ता, चैरिटेबल सोसाइटी बैंक कॉलोनी हिसार हरियाणा की ओर से कंबल का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

