जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल का विरोध कराने के लिए भाजपा ने बाहरी लोगों को बुलाकर साजिश रची. झारखंड की शांति एवं विकास को पटरी से उतारने का प्रयास किया. इस विरोध में स्थानीय जनता की कोई भूमिका नहीं थी. भाजपा ने लोकतंत्र और कानून पर हमला करने के लिए पथराव कराया, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घायल हुए. यह केवल लोकतंत्र पर हमला नहीं, बल्कि जनता के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ भी है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा क्या भाजपा विकास विरोधी राजनीति कर रही है? यह घटना भाजपा की जनता-विरोधी, विकास-विरोधी और लोकतंत्र-विरोधी मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण है. झारखंड की जागरूक जनता अब भाजपा के इन हथकंडों को पहचान चुकी है. जब लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, भाजपा अस्पताल निर्माण का विरोध कर रही है. कहा कि भाजपा नेता चंपाई सोरेन को इस साजिश के लिए माफी मांगनी चाहिए. मंत्री ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

