मिहिजाम. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जिलास्तरीय महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हांसीपहाड़ी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने की. इस कार्यक्रम में महिलाओं के उत्थान एवं समाज में समान रूप से अधिकारों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री की ओर से दिए जा रहे आवास योजना, उज्ज्वला योजना एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को जानकारी दी गयी. सदस्यों ने महिला उत्थान के लिए अपने-अपने विचारों को रखा. मौके पर जिला परिषद सदस्य जिमोली बास्की, युवा मोर्चा महामंत्री मनीष दुबे, भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा, परिचय मंडल, दीपक शर्मा, सुनीता राउत, शारदा देवी, संजू देवी, राज कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है