17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्ला भाषियों को घुसपैठ कहकर भाजपा कर रही अपमान : पूर्व सांसद

राज्य के विभिन्न इलाकों में बांग्ला भाषा बोली जाती है. भाजपा बांग्ला भाषियों को घुसपैठ कहकर अपमान कर रही है.

नारायणपुर. राज्य के विभिन्न इलाकों में बांग्ला भाषा बोली जाती है. इसका मतलब यह नहीं है कि वे बांग्लादेशी घुसपैठी हैं या बाहर के हैं. यह भाजपा की सोची समझी चुनावी ओछी राजनीति है, लेकिन यहां की जनता अब सब कुछ जान चुकी है. इसका जवाब उन्हें मिलेगा. उक्त बातें पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शुक्रवार को नारायणपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा भाजपा शुरू से ही जात-पात और धर्म की राजनीति कर अपना वोट बैंक बनाना चाहती है. नारायणपुर क्षेत्र में भी कुछ घटनाएं हुई है. गत वर्ष करमदहा में हुई घटना हो या कहीं भाजपा ने धर्म को अपना हथियार बनाकर लोगों को लड़ाने का काम किया है. कोई वोट पाने के लिए इस हद तक गिर सकता है कभी कल्पना भी नहीं की थी. भाजपा ने राजनीतिक स्तर बहुत नीचे कर दिया है. अच्छे लोग राजनीति में आना पसंद नहीं कर रहे हैं. राजनीति हम भी कर रहे हैं. हमने वर्षों विधानसभा सदस्य के रूप में जामताड़ा का प्रतिनिधित्व किया. सांसद भी रहा, लेकिन इस तरह की ओछी राजनीति हमने कभी नहीं की. राज्य की जनता जाग चुकी है. अब यहां भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है. कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा जात पात और धर्म की राजनीति शुरू कर देती है. हम सभी को सतर्क रहना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel