17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की एकता के लिए दौड़े बिंदापाथरवासी

बिंदापाथर. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

बिंदापाथर. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में थाना परिवार सहित जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रओं सहित शिक्षक, स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. इसके पश्चात बिंदापाथर भारत माता चौक से भारत की एकता के लिए दौड़ प्रारंभ हुआ. पुलिसकर्मी, छात्र-छात्रा के साथ शिक्षक, पत्रकार, ग्रामीण दौड़ लगाते हुए थाना तक पहुंचे. थाना प्रभारी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को हमेशा याद किया जाता है. इस अवसर पर उमेश सिंह, बृजेश यादव, रवि कुमार, अवधेश सिंह, जवाहर नवोदय के शिक्षक मोहम्मद जफिर आलम, सुमन सौरभ, विपिन कुमार, सतीश कुमार, अभय सिंह मौजूद थे. भारत की एकता हमारी असली पहचान है : जिलाध्यक्ष फतेहपुर. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें युवक और युवतियों ने भाग लिया. जिले के पहला बूथ नंबर आगैयासरमुंडी से भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में दौड़ प्रारंभ हुआ. कहा कि भारत की एकता और अखंडता ही हमारी असली पहचान है. इसे बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. कार्यक्रम प्रभारी मनोज गोस्वामी ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत का सपना देखा था. वह विविधता में एकता का भारत है. मौके पर जिला महामंत्री दिलीप कुमार हेंब्रम, मितेश कुमार साह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विष्णु मंडल, कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, बिंदापाथर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, फतेहपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, रामसिंह यादव, कृष्णा महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel