बिंदापाथर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर व सिमलढुबी पंचायत में शिविर लगाया गया. शिविर में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यकों व पिछड़े वर्ग के लोगों से आवेदन लिया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पीडीएस, पेंशन, मनरेगा, अंचल, बाल विकास, बिजली व जेएसपीएल आदि के स्टॉल लगाए गए थे. मौके बीपीआरओ हरिपद रुईदास, नोडल पदाधिकारी पवन हेंब्रम, सीडी मुर्मू, बिंदापाथर के मुखिया प्रवास हेंब्रम, कालीदास टुडू की उपस्थिति में लोगों से आवेदन लिया गया. मौके पर बीपीआरओ ने कहा कि गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के लिए उसके पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन लिया जा रहा है. वहीं कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया जा रहा है. बिंदापाथर में कुल 341 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मौके पर पंचायत, रोजगार सेवक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है