– मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोरायनाला- चरकापहाड़ी के समीप हुई घटना फोटो – 13 घटना के बाद सदर अस्पताल में जुटी परिजनों की भीड़ प्रतिनिधि, मिहिजाम. थाना क्षेत्र के गोरायनाला-चरकापहाड़ी के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक मस्जिद के इमाम की मौत हो गयी. घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल जामताड़ा अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए इमाम जहांगीर अंसारी (40) को धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना ट्रैक्टर द्वारा बाइक सवार को पीछे से धक्का मारने से हुई. बाइक पर इमाम के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे. मृतक जहांगीर अंसारी देवघर जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी थे. वे जियाजोरी मस्जिद में बतौर इमाम काम करते थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस बीच इमाम के सड़क दुर्घटना में मारे जाने की खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई है. वहीं महिजाम थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सड़क हादसे में दो व्यक्ति जख्मी मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर कोरीडीह वन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार अमृत शर्मा और विक्रम शर्मा गिरिडीह से अपने घर हील रोड मिहिजाम लौट रहे थे. वहीं कोरीडीह वन गांव के समीप मोटरसाइकिल के सामने गाय का बछड़ा आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया, जिसमें मोटरसाइकिल चालक अमृत शर्मा उम्र 52 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. समाजसेवी बबलू मिर्जा ने इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया, जहां डॉ एसके गुप्ता ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है