10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर से टकरायी बाइक, शिक्षक व अध्यापिका गंभीर रूप से जख्मी

फतेहपुर. सांगाजोरी मोड़ के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक व अध्यापिका घायल हो गयीं.

प्रतिनिधि, फतेहपुर. सांगाजोरी मोड़ के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक व अध्यापिका घायल हो गये. वे दोनों फतेहपुर मध्य विद्यालय में चल रहे एलडीसी प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे. वे जैसे ही सांगाजोरी मोड़ के समीप पहुंचे कि दुमका की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार दीपेन मंडल और रूपाली मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को तत्काल फतेहपुर अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद रूपाली मंडल को बेहतर इलाज के लिए देवघर जिले के बड़जोरी स्थित डॉ यूसुफ के अस्पताल रेफर किया गया, जबकि दीपेन मंडल को पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल भेजा गया है. दीपेन मंडल प्राथमिक विद्यालय कुसमा में शिक्षक हैं, जबकि रूपाली मंडल प्राथमिक विद्यालय मालडीहा में अध्यापिका हैं. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel