प्रतिनिधि, नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली. लोग बाजार से फल-फूल के अलावा पूजन सामग्री की खरीदारी की. जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर नारायणपुर के पांडेडीह, मंडरो, घांटी, पबिया में भगवान राधा कृष्ण की मंदिर को फूलों से सजाया गया था. पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन लगातार चलता रहा. वहीं दूसरी तरफ ठाकुरबाड़ी को लेकर सजाया गया था. राधा-कृष्ण की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया था. नये वस्त्र परिधान में राधा-कृष्ण की मूर्ति सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. मंडरो, भैयाडीह समेत अन्य ठाकुरबाड़ी में रविवार को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जायेगा. गिरिधारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का मना जन्मोत्सव नाला. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव नाला प्रखंड क्षेत्र में भक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया. देवलेश्वर धाम स्थित राधा गोविंद मंदिर, मोहजोड़ी पहाड़गोड़ा स्थित गिरिधारी मंदिर, सारसकुंडा स्थित वासुदेव मंदिर, कुलडंगाल के दामोदर मंदिर, गोपालपुर स्थित गोपाल मंदिर, सीतामुड़ी स्थित गौर धाम आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. नियमानुसार रात को माखन मिश्री भोग, मटकी फोड़ आदि का आयोजन किया जायेगा. गिरिधारी मंदिर प्रांगण में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. भगवान श्रीकृष्ण की विग्रह मूर्ति के समक्ष भगवान के गुणकीर्तन कर वैष्णव भक्तजन दिनभर झुमे नाचे. महोत्सव में वैष्णव संप्रदय के लोगों में अपार उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

